Yamuna Nagar News: सीएम फ्लाइंग की टीममेन स्क्रीनिंग प्लांट व स्टोन क्रशरों पर दी दबिश

छछरौली। सीएम फ्लाइंग की टीम ने लाकड़मय क्षेत्र में स्थित स्क्रीनिंग प्लांट व स्टोन क्रशरों पर शुक्रवार सुबह दबिश दी। इस दौरान उन्हें स्टोन क्रशरों पर भारी मात्रा में तैयार माल का स्टॉक मिला है जबकि खनन पर पाबंदी लगाई गई है। टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, हितेंद्र गौतम, परविंदर, वीरेंद्र कुमार आदि ने वीरवार सुबह लक्कड़ में स्थित सूर्य स्क्रीनिंग प्लांट, बाबा बालक नाथ स्टोन क्रेशर, सालासर स्टोन क्रशर आदि इकाइयों पर पड़े तैयार माल के कागजात की जांच की। इस मौके पर खनन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सुखविंदर सिंह ने बताया कि तैयार माल की पैमाइश की गई है। स्क्रीनिंग प्लांट व स्टोन क्रशरों के एमडीएल की भी जांच की गई है। खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। टीम को जांच में भारी मात्रा में रेत व बजरी के ढेर लगे मिले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: सीएम फ्लाइंग की टीममेन स्क्रीनिंग प्लांट व स्टोन क्रशरों पर दी दबिश #CMFlyingTeammenRaidedScreeningPlantAndStoneCrushers #SubahSamachar