सीएम जन आरोग्य मेला: सासनी की तीन पीएचसी पर हुआ आयोजन, 209 मरीजों ने ली दवा

हाथरस केसासनी में तीनों पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 209 मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने उनको रोगों के अनुसार दवा दी। टिकरी में डॉ. अनंत ने बताया कि पीएचसी पर 73 मरीजों को दवा दी। इसमें 14 मरीज बुखार पीड़ितमिले। सभी दवा दी गई। पीएचसी कौमरी पर डॉ. आनंद माहौर ने 78 मरीज देखे, जिसमें 16 मरीज खांसी से पीड़ित थे। इनकी जांच कराकर दवा दी गई। केंद्र पर 11 मरीज बुखार से पीड़ित पहुंचे। सलेमपुर पीएचसी पर डॉ. नीलम ने 61 मरीजों को दवा दी। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दलबीर सिंह रावत ने पीएचसी का निरीक्षण किया। चिकित्सकों को हिदायत दी कि चिकित्सक किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीएम जन आरोग्य मेला: सासनी की तीन पीएचसी पर हुआ आयोजन, 209 मरीजों ने ली दवा #CityStates #Hathras #CmJanArogyaMela #SasniHathras #HathrasNews #SubahSamachar