Noida News: सीएम ने किया तीन नए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का शुभारंभ

-ये पाठ्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम-रेखा गुप्ता अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को भारत मंडपम में तीन नए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों नीव (नव उद्यम और उद्यमिता विकास योजना), जीवन का विज्ञान) और राष्ट्रीय नीति का औपचारिक शुभारंभ किया। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल, उद्यमिता, और जिम्मेदार नागरिकता के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ये पाठ्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम हैं, जो बच्चों में उद्यमशीलता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रति जागरूकता और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में इन पाठ्यक्रमों को लागू किया जाएगा, ताकि लाखों छात्र रोजगार सृजनकर्ता बन सकें। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य बच्चों को केवल रोजगार तलाशने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला व्यक्तित्व बनाना है। साइंस ऑफ लिविंग के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व को निखारा जाएगा और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी का भाव पैदा किया जाएगा।शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 15-दिवसीय सेवा पखवाड़े का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी केवल छात्र नहीं, बल्कि राष्ट्र की ताकत है। वे भविष्य के वैज्ञानिक, उद्यमी, और नेता हैं।उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को गुड टच-बैड टच, जिम्मेदार मोबाइल उपयोग, और सिविक सेंस जैसे विषयों पर भी शिक्षित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी शिक्षा को पहले की प्रतिष्ठा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सीएम ने किया तीन नए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का शुभारंभ #CMLaunchesThreeNewAcademicCourses #SubahSamachar