पंजाब में पराली जलाने में सीएम मान का जिला संगरूर तीसरे नंबर पर
पंजाब की आबो-हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। दावों के विपरीत पंजाब में पराली कम जलने की बजाय अब रोजाना रिकार्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को पंजाब में पराली जलाने के 283 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो इस सीजन में अब तक के सबसे अधिक रहे। इन्होंने पिछले साल 2024 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2024 में आज के ही दिन पराली जलाने के कुल मामले 219 सामने आए थे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने जिला संगरूर में बीते कुछ दिनों से रोजाना सबसे अधिक पराली जल रही है। बुधवार को भी संगरूर में सबसे अधिक 79 मामले सामने आए। इससे अब यहां पराली जलाने के मामले बढ़कर 170 हो गए हैं। इससे संगरूर पंजाब में पराली जलाने में तीसरे नंबर पर हो गया है। पंजाब में पराली के लगातार जलने से आबो-हवा प्रदूषित होती जा रही है, जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सीपीसीबी की ओर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जालंधर व खन्ना का एक्यूआई बुधवार को 236-236 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में रहा। वहीं चार अन्य शहरों का एक्यूआई येलो जोन में दर्ज किया गया। इनमें पटियाला का एक्यूआई 179, मंडी गोबिंदगढ़ का 196, लुधियाना का 133 और रूपनगर का 121 दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:40 IST
पंजाब में पराली जलाने में सीएम मान का जिला संगरूर तीसरे नंबर पर #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabAqi #StubbleBurningCasesInPunjab #PunjabAirPollution #PunjabNews #PunjabAqiToday #PunjabNewsToday #StubbleBurningPunjab #PatialaNewsInHindi #LatestPatialaNewsInHindi #PatialaHindiSamachar #SubahSamachar
