MP News: बड़वारा पहुंचे सीएम यादव ने दी 234 करोड़ की सौगात, बहनों से किया वादा दोहराया; कांग्रेस पर निशाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक ढंग से तीर-कमान और गदा भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम यादवने जिले को विकास की बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने 234 करोड़ रुपए के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यों का शिलान्यास किया। लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा कि अब दिवाली से बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। सीएम ने आगे वादा किया कि आने वाले समय में इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार तक पहुंचाया जाएगा। सीएम यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में शिक्षा और स्कूलों की स्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने कहा कांग्रेस के जमाने में स्कूलों में बैठने के लिए बच्चों को खुद दरी लेकर जाना पड़ता था। कई गांवों में रात-रात भर बिजली नहीं आती थी, लेकिन अब भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। आज हमारे द्वारा बनाए जा रहे शासकीय विद्यालय तकनीकी दृष्टि से प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चों को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कंप्यूटर और आधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई कराई जाएगी। ये भी पढ़ें-सिंहस्थ की तैयारी:शिप्रा नदी पर बनेंगे 14 नए पुल, जानिए मां शिप्रा भविष्य में क्यों कहलाएंगी ब्रिजों की नदी कांग्रेसियों को शर्म आना चाहिए : सीएम मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर बड़वारा विधानसभा में बने तीन सांदीपनि विद्यालयों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों की वजह से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने ही इलाके में उपलब्ध होगी। सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि दिवाली से लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में इस योजना को और मजबूत बनाते हुए बहनों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह देने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस वाले कहते हैं कि भाजपा बहनों को पैसा देती है तो वह दारू पीती हैं। यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। हमारी बहनें पार्वती और दुर्गा का स्वरूप हैं। उन्हें जो छेड़ेगा, वह दुर्गा रूप धारण कर लेती हैं। मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ये भी पढ़ें-भोपाल के व्यापारियों कास्वदेशी अभियान,दुकानों में लगाए स्वदेशी ही खरीदेंगे,स्वदेशी ही बेचेंगे के पोस्ट कांग्रेस आरोप लगाने और गुमराह करने का करती है काम : सीएम सीएम ने कांग्रेस की कार्यशैली पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कभी जनता की भलाई के लिए काम नहीं किया, बल्कि प्रदेश को पीछे धकेलने का काम किया। वहीं भाजपा सरकार ने पिछले दो दशकों में गांव-गांव तक बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाई हैं। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस केवल आरोप लगाने और गुमराह करने का काम करती है। जबकि भाजपा सरकार ने सेवा भाव और विकास की राजनीति की है। प्रदेश की जनता अब इस फर्क को समझ चुकी है। 234 करोड़ की सौगात मुख्यमंत्री ने कटनी जिले को 234 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें सड़कों, स्कूलों, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास कार्य शामिल हैं। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में महाकौशल क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। बड़वारा की जनसभा में भारी भीड़ जुटी। मंच पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों और नारों के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर सीएम ने जनता से संवाद करते हुए प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बड़वारा पहुंचे सीएम यादव ने दी 234 करोड़ की सौगात, बहनों से किया वादा दोहराया; कांग्रेस पर निशाना #CityStates #Katni #MadhyaPradesh #SubahSamachar