Kurukshetra: बीज विक्रेताओं को सीएम सैनी ने दिया भरोसा, पीएम की रैली के बाद बैठक कर निकालेंगे समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को होने वाली रैली के बाद बीज व कीटनाशक विक्रेताओं के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें संबंधित सभी अधिकारी भी होंगे। इस बैठक में नए बीज विधेयक पर जताई जा रही आपत्ति दूर करते हुए समाधान निकाला जाएगा। यह भरोसा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बीज व कीटनाशक विक्रेताओं को दिया। वहीं फिलहाल हड़ताल भी जारी रखी जाने का फैसला भी बरकरार है। लाडवा पहुंचे मुख्यमंत्री से कुरुक्षेत्र जिला के प्रधान प्रमोद मित्तल के अलावा अशोक कुमार, मनोहर लाल, कैथल के सतीश जिंदल, राजू जिंदल, लाडवा के अरूण कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जन भर बीज व कीटनाशक विक्रेता प्रतिनिधिमंडल के तौर पर मिले। उन्होंने नए एक्ट पर आपत्ति जताई और कहा कि यह लागू होने से उनका कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। इसमें संशोधन किए जाने की सख्त जरूरत है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले वे इस एक्ट को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद भी कोई भ्रम रहेगा तो उसे दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए 14 अप्रैल के बाद बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें बीज विक्रताओं व अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बीज विक्रताओं में भरोसा जगा है तो वहीं फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए आश्वासन से पूरे प्रदेश के बीज विक्रेताओं को अवगत कराया जाएगा और उसके बाद जो फैसला लिया जाएगा उसी अनुसार ही अगला कदम उठाया जाएगा। बता दें कि बीज व कीटनाशक विक्रेता तीन दिन से हड़ताल पर चल रहे हैं। उधर करनाल में भी आज बुधवार को प्रदेश भर के बीज व कीटनाशक विक्रेता जुटे, जहां पूरे मामले पर गहनता से चर्चा की गई तो अभी हड़ताल जारी रखने का भी निर्णय बरकरार रखा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra: बीज विक्रेताओं को सीएम सैनी ने दिया भरोसा, पीएम की रैली के बाद बैठक कर निकालेंगे समाधान #CityStates #Kurukshetra #CmNayabSaini #SeedSellers #PmModiRally #SubahSamachar