Bihar News: समृद्धि यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे CM नीतीश कुमार, जिले को 325 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रदेशव्यापी समृद्धि यात्रा के तहत मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और जिले में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखा। 325 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले के लिए कुल 325 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का रिमोट दबाकर उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए नए पथों का निर्माण, प्रखंड स्तर पर नए अस्पताल भवनों का निर्माण, स्कूलों के अपग्रेडेशन की परियोजनाएं और किसानों की सुविधा के लिए जल संचयन व नहरों के सुदृढ़ीकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। विकास कार्यों की समीक्षा पर दिया जोर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समृद्धि यात्रा का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की धरातल पर स्थिति की समीक्षा करना और जनता की समस्याओं को सीधे सुनना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो योजनाएं लंबित हैं, उन्हें तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि आम लोगों को समय पर उनका लाभ मिल सके। पढ़ें-Bihar News:राजधानी में हैवानियत की हद! चार माह के मासूम का कटा सिर मिला,धड़ की तलाश में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम, छावनी में बदला इलाका मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कार्यक्रम के दौरान 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। सभा स्थल, हेलीपैड और मुख्य मार्गों पर बिहार पुलिस के साथ विशेष सुरक्षा दल मौजूद रहे। पूरे इलाके में निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक और कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया। जनसभा में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी जिलों में समान रूप से विकास पहुंचाना है। उन्होंने जनता से फीडबैक लेकर आगे की योजनाओं को और प्रभावी बनाने की बात भी कही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Saran Bihar



Bihar News: समृद्धि यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे CM नीतीश कुमार, जिले को 325 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात #CityStates #Saran #Bihar #SubahSamachar