Fact Check: 2022 में नीतीश कुमार और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष की मुलाकात की तस्वीर अभी की बताकर हो रही शेयर

बिहार में कुछ ही समय में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कई अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस कड़ी में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों नेता एक दूसरे से मुस्कुराते हुए मिल रहे हैं। तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने बीजेपी के सहयोगी नीतीश से मुलाकात की है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि यह तस्वीर हालिया नहीं बल्कि 2022 की है। तस्वीर को अभी का बताकर शेयर करके भ्रामक दावा किया जा रहा है। क्या है दावा रवि गौतम नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करके लिखा “बसपा को छोटी मोटी पार्टी बताने वाले बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी / आजाद समाज पार्टी को बड़ी करवाते हुए एनडीए (भाजपा) गठबंधन के सहयोगी एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री नीतीश कुमार जी से सलाह लेने पहुंचे हैं।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें एबीपी न्यूज की एक मीडिया रिपोर्ट मिली। यहां इस तस्वीर को 2022 में प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया था “ एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मजबूती के साथ टक्कर दी जा सके। इसी सिलसिले में भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और रणनीति पर बात की। आगे हमें बिहार के लोकल मीडिया चैनल न्यूज4नेशनयूट्यूब चैनल पर भी यह तस्वीर देखने को मिली। इस तस्वीर को 2022 में प्रकाशित करके लिखा गया था “CM Nitish से मिले Chandrashekhar Azad, Tejashwi Yadav का साथ देने पर दी ऐसे बधाई।” पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि तस्वीर 2022 है जिसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: 2022 में नीतीश कुमार और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष की मुलाकात की तस्वीर अभी की बताकर हो रही शेयर #FactCheck #National #BiharCmNitishKumar #ChandrashekharAzad #NitishKumar #BiharElection #Nda #NitishKumarParty #FacctCheck #SubahSamachar