Himachal News: सीएम कार्यालय ने अधिकारियों को बांटा तबादलों का काम

अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने काम बांट लिया है। विशेष सचिव मुख्यमंत्री, गृह, सतर्कता आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादलों से संबंधित मामलों को देखेंगे। विशेष कार्य अधिकारी मुख्यमंत्री गोपाल शर्मा शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों को देखेंगे। प्रधान निजी सचिव मुख्यमंत्री एवं विशेष सचिव मुख्यमंत्री विवेक भाटिया आईएएस और एचएएस को छोड़कर अन्य विभागों से संबंधित मामले देखेंगे। प्रधान सचिव मुख्यमंत्री सुभासीष पंडा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। नए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने संभाला कार्यभार नए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सोमवार को राज्य सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया। आरडी धीमान के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रबोध सक्सेना प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। सक्सेना 1990 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उधर, नई दिल्ली में मुख्य सचिवों की पांच से सात जनवरी के बीच बैठक होने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना पांच जनवरी को दिल्ली जाएंगे। उनके साथ कई विभागों के प्रशासनिक सचिव भी जाएंगे। विशेष मुख्य सचिव रामसुभग ने की बिजली बोर्ड के कामकाज की समीक्षा विशेष मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभग सिंह ने सोमवार को राज्य सचिवालय में बिजली बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की। बोर्ड के अधिकारियों से रामसुभग सिंह ने चालू बिजली परियोजनाओं सहित भविष्य की परियोजनाओं को लेकर अपडेट लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को बिजली सप्लाई सुचारु बनाए रखने के लिए पूरी क्षमता से काम करने का आह्वान भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: सीएम कार्यालय ने अधिकारियों को बांटा तबादलों का काम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSinghSukhu #SubahSamachar