Uttarakhand: आपदा में उजड़े मजाड़ा के लोगों संग दिवाली मनाएंगे सीएम धामी, अमर उजाला ने उठाई थी गांव की पीड़ा
आपदा में उजड़े मजाड़ा गांव के लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिवाली मनाएंगे। सीएम सोमवार को मजाड़ा पहुंचेंगे। मजाड़ा के लोगों ने इस बार दिवाली न मनाने का निर्णय लिया है। उनकी इस पीड़ा को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया तो सरकार ने इसका संज्ञान लिया। रविवार को प्रशासन की टीमों ने भी गांव में व्यवस्थाओं को परखकर वहां जरूरी तैयारियां की। गत 15 सितंबर को देहरादून के मजाड़ा-कार्लीगाड गांव में आपदा ने भारी तबाही मचाई थी। दोनों ही गांवों में सब कुछ तहस-नहस हो गया है। मजाड़ा में एक मजदूर सहित गांव निवासी अंकित की मौत हो गई थी। वहीं, कई लोगों के घर टूट गए हैं और रिजॉर्ट सहित कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा को एक महीना बीत गया लेकिन अभी तक भी मजाड़ा के लोग इस आपदा को भुला नहीं पाए हैं और न ही वहां पर जीवन पटरी पर आया है। जहां पूरा देश दीपावली के जश्न में डूबा हुआ है वहीं मजाड़ा के लोगों में आज भी मायूसी है। ये भी पढ़ेंDiwali 2025:उत्तराखंड में चमका कारोबार, अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार,ऑटोमोबाइल बाजार में भी हुई बढ़ोतरी यही कारण है कि मजाड़ा के लोगों ने इस दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। 18 अक्तूबर को इस संबंध में अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली मजाड़ा के लोगों के साथ मनाने की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:38 IST
Uttarakhand: आपदा में उजड़े मजाड़ा के लोगों संग दिवाली मनाएंगे सीएम धामी, अमर उजाला ने उठाई थी गांव की पीड़ा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #CmPushkarSinghDhami #DehradunNews #Diwali #Diwali2025 #SubahSamachar