Holiday on Chhath: छठ पर्व पर सोमवार को दिल्ली में सरकारी अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया एलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि छठ पर्व के अवसर पर सोमवार 27 अक्तूबर को सरकारी अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस पर्व पर सोमवार को इसलिए अवकाश किया जा रहा है, क्योंकि चार दिन के इस पर्व के तीसरे दिन व्रती सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर अस्तगामी सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। यह छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन सुबह से ही तैयारी शुरू हो जाती है और पूरा परिवार किसी ने किसी कार्य को पूरा करने में लगा रहता है। मुख्यमंत्री के अनुसार इसी तथ्य को ध्यान में सरकार ने सोमवार 27 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Holiday on Chhath: छठ पर्व पर सोमवार को दिल्ली में सरकारी अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया एलान #CityStates #DelhiNcr #CmRekhaGupta #Chhath #DelhiGovernment #SubahSamachar