Delhi: सीएम रेखा गुप्ता ने हरिनगर में मल्टी-लेवल बस डिपो की आधारशिला रखी, ग्रीन मोबिलिटी मिशन को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को हरिनगर में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) के अत्याधुनिक मल्टी-लेवल इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास किया। यह डिपो न केवल राजधानी के सार्वजनिक परिवहन के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि दिल्ली की ग्रीन मोबिलिटी मिशन में भी अहम भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह और कैबिनेट मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं दिल्ली की बेटी हूं, किसी से डरती नहीं हूं। जो जिम्मेदारी मैंने अपने कंधों पर ली है, दिल्ली के जनता के लिए काम करने और नागरिकों की सेवा करने की है, उसे मैं हर हाल में पूरा करके रहूंगी 24 घंटें और 365 दिन। उन्होंने यह भी बताया कि यह डिपो 384 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में सक्षम होगा और 81 अत्याधुनिक चार्जिंग पॉइंट से लैस है। हरिनगर डिपो लगभग 2 लाख वर्ग फुट के सेल्फ-सस्टेनेबल वाणिज्यिक क्षेत्र के साथ विकसित किया गया है। इसमें 324 कार और 104 टू-व्हीलर पार्किंग स्लॉट, डीटीसी कार्यालय, डारमेट्री और आधुनिक वाणिज्यिक हब शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 500 किलोवाॅट का रूफटॉप सोलर पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और ऊर्जा-कुशल एल्यूमिनियम लूवर जैसी पर्यावरणीय विशेषताएं इस डिपो को अत्याधुनिक बनाती हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े को अगले साल 3,000 से बढ़ाकर 6,000 बसों तक पहुंचाना है और दिल्ली में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करना है। विपक्ष पर भी बोला हमला मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता असली समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय सोशल मीडिया पर मेरा संबोंधन देखने में समय बिता रहे हैं। उन्होंने जीएसटी राहतों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे मध्यवर्गीय परिवारों को वास्तविक राहत मिलेगी। कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह परियोजना दिल्ली को वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी बनाएगी। उन्होंने बताया कि बस डिपो की टूटी-फूटी दीवारें अब मजबूती से खड़ी हैं और यह परियोजना वित्तीय आत्मनिर्भरता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का उदाहरण है। परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह परियोजना दिल्ली सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो सार्वजनिक परिवहन को केवल बढ़ाने तक सीमित नहीं, बल्कि उसे पूरी तरह से बदलने की है। मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठों में जाकर मांगी दिल्ली के लिए खुशहाली नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग और जेल रोड के मंदिरों में कलश यात्रा में हिस्सा लिया। मां दुर्गा को नमन कर उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित कलश यात्रा में हिस्सा लिया और जेल रोड के संतोषी माता मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की। उन्होंने कहा, नवरात्रि का यह पर्व शक्ति और एकता का प्रतीक है। मां दुर्गा की कृपा से दिल्ली में विकास तेज होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 03:55 IST
Delhi: सीएम रेखा गुप्ता ने हरिनगर में मल्टी-लेवल बस डिपो की आधारशिला रखी, ग्रीन मोबिलिटी मिशन को मिलेगी मजबूती #CityStates #DelhiNcr #CmRekhaGupta #DelhiLatestNews #DelhiHindiNews #SubahSamachar