CG: सीएम साय ने विधायक प्रणव कुमार की माता को दी श्रद्धांजलि, आईजी डांगी मामले पर बोले– दोषी बच नहीं पाएगा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची की माता के निधन पर आयोजित 13वीं शोक सभा में शामिल हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने आईजी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के सवाल पर कहा कि आईजी हो या आईपीएस, कोई भी कानून के दायरे से बाहर नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून सबके लिए समान है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी की थी। शोकसभा के दौरान वातावरण भावुक रहा और बड़ी संख्या में लोग विधायक प्रणव मरपच्ची के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:45 IST
CG: सीएम साय ने विधायक प्रणव कुमार की माता को दी श्रद्धांजलि, आईजी डांगी मामले पर बोले– दोषी बच नहीं पाएगा #CityStates #Chhattisgarh #Gorella-pendra-marwahi #SubahSamachar
