Haryana: कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम सैनी, SYL विवाद पर पंजाब से फिर करेंगे मंथन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. यहां वह दो महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। पहली बैठक दोपहर 12:00 बजे हरियाणा भवन में प्रदेश के भाजपा सांसदों के साथ होगी, जिसमें केंद्र और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दूसरी बैठक शाम 4:00 बजे सतलुज-यमुना लिंक (SYL) को लेकर केंद्र सरकार और पंजाब के साथ होगी। SYL मुद्दे पर अहम बैठक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछली बैठक में कहा था कि यदि पंजाब को रावी और चिनाब नदियों से पानी मिलता है, तो वे हरियाणा को पानी देने में सहयोग करेंगे। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने इस मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई थी, साथ ही जोर दिया था कि पंजाब और हरियाणा के बीच यह विवाद जल्द समाप्त होना चाहिए। SYL नहर विवाद दशकों पुराना है, जिसका उद्देश्य सतलुज और यमुना नदियों को जोड़कर दोनों राज्यों के बीच जल का समान वितरण करना है। हरियाणा ने अपनी ओर का 92 किलोमीटर नहर निर्माण पूरा कर लिया है, जबकि पंजाब ने 122 किलोमीटर के निर्माण को बीच में ही रोक दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन पंजाब ने 2004 में जल समझौते को रद्द कर दिया, जिससे यह विवाद और जटिल हो गया। ये भी पढ़ें:विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: भारतीय महिला टीम का हुआ चयन, 10 में से 9 हरियाणा के खिलाड़ी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम सैनी, SYL विवाद पर पंजाब से फिर करेंगे मंथन #CityStates #Chandigarh-haryana #Chandigarh #Haryana #Syl #CmSainiNews #SubahSamachar