350वां शहीदी दिवस: सीएम सैनी बोले- हरियाणा संतों की धरती, गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानवता के लिए प्रेरणादायक

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर सीएम सैनी ने एक संदेश पत्र जारी किया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में श्री गुरु तेग बहादुर जी का व्यक्तित्व सदियों से अमिट, उत्ताल और अमर बना हुआ है। वे पीढ़ी-दर-पीढ़ी मानवता के सच्चे रक्षक, अत्याचार के खिलाफ अदम्य साहस के प्रतीक और धार्मिक स्वतंत्रता के महान संरक्षक के रूप में विख्यात हैं। सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में आयोजित होने वाले 350वें शहीदी दिवस समागम के दौरान गुरु जी के बलिदान को समस्त मानवता के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह कुर्बानी केवल एक समुदाय या क्षेत्र तक सीमित नहीं थी, बल्कि 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के सिद्धांत को जीवंत करने वाली थी। सीएम सैनी ने समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से बातचीत में गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरु जी का बचपन का नाम त्यागमल था और वे छठे गुरु श्री हरगोबिंद साहिब जी व माता नानकी जी के पुत्र थे। उनका जन्म 1 अप्रैल 1621 को अमृतसर में हुआ, जहां आज गुरुद्वारा 'गुरु का महल' सुशोभित है। सैनी ने कहा, "जब-जब मानवता पर अत्याचार हुए, तब-तब महापुरुषों का अवतरण हुआ। गुरु जी के समय मुगल बादशाह औरंगजेब के इस्लामीकरण के प्रयासों से त्रस्त कश्मीरी पंडितों ने आनंदपुर साहिब में गुरु जी से रक्षा की विनती की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




350वां शहीदी दिवस: सीएम सैनी बोले- हरियाणा संतों की धरती, गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानवता के लिए प्रेरणादायक #CityStates #Haryana #Chandigarh #350thMartyrsDayInKurukshetra #SubahSamachar