Haryana: 271 संकल्पों में से 41 सरकार ने किए पूरे, 90 पर चल रहा काम, भाजापा की विकास गति तेज: सीएम सैनी
विधानसभा चुनाव में लिए गए 271 संकल्पों में से 41 सरकार पूरे कर चुकी है। वहीं, 90 संकल्पों पर काम चल रहा है और इस साल के अंत तक इन्हें भी पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, बाकी बचे संकल्पों को भी सरकार अपनी इस पारी में पूरा कर देगी। यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झोझूकलां में आयोजित विकास रैली को संबोधित करते हुए कही। भाजपा की विकास गति कांग्रेस से तेज सीएम ने 68 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम सैनी ने कहा कि दिसंबर 2016 में भाजपा ने दादरी को जिला और बाढड़ा को उपमंडल का दर्जा दिया। अपने कार्यकाल में भाजपा बाढड़ा में 495 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है जबकि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में यहां 174 करोड़ रुपये के ही विकास कार्य करवाए थे। भाजपा की विकास करवाने की गति कांग्रेस से काफी तेज है। लाडो योजना पर सीएम सैनी ने दिया बयान वहीं, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री को लाडो स्कीम की घोषणा याद दिलाई और संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलने लगेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि दादरी जिला जवानों, किसानों और पहलवानों की धरती है और यहां के लोगों को दोनों हाथ जोड़कर मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। सीएम ने की सांसद और विधायकों की तारीफ संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भिवानी-लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह अपने क्षेत्र का भरपूर ध्यान रख रहे हैं। बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास को उन्होंने लोकप्रिय विधायक बताया जबकि दादरी विधायक सुनील सांगवान की भी तारीफ की। ये भी पढ़ें: हिसार के गांव की अनोखी पहल: व्हाट्सएप ग्रुप में चला एक मैसेज और बेटियों के लिए बना दी हाईटेक लाइब्रेरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:41 IST
Haryana: 271 संकल्पों में से 41 सरकार ने किए पूरे, 90 पर चल रहा काम, भाजापा की विकास गति तेज: सीएम सैनी #CityStates #CharkhiDadri #Haryana #HaryanaNews #CharkhiDadariNews #SubahSamachar