Himachal Assembly : मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- हिमाचल में अब सरकारी विभागों का होगा युक्तिकरण, मर्ज भी होंगे

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब सरकारी विभागों का भी युक्तिकरण होगा। विभागों में नीचे कम और ऊपर ज्यादा अधिकारी हैं। एक ही विभाग में चार-चार प्रमुख अभियंता हैं। योग्यता के अनुसार अधिकारियों-कर्मचारियों को आगे बढ़ाया जाएगा। विभागों को भी मर्ज किया जाएगा। बिजली बोर्ड में युक्तिकरण की प्रक्रिया जारी है। वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग में मर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया की ओर से नियम 130 के तहत लाए संसाधन जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में दी। वित्तीय स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 22:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Assembly : मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- हिमाचल में अब सरकारी विभागों का होगा युक्तिकरण, मर्ज भी होंगे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalAssembly #HimachalPradeshVidhanSabha #HimachalPradeshAssemblyAgenda #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar