CM Sukhvinder Sukhu: बाहरी निवेशकों के लिए खोलेंगे द्वार, सात दिन में पूरी होगी बड़े प्रोजेक्टों की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी निवेशकों के लिए द्वार खोले जाएंगे। बड़े प्रोजेक्ट लाकर रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। बड़े प्रोजेक्टों को मंजूर करवाने के लिए निवेशकों को विभागीय दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने होंगे।उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए सरकार एक नोडल एजेंसी बनाएगी। यही एजेंसी बड़े प्रोजेक्टों को मंजूरी देगी। ज्यादा रोजगार देने वाले निवेशक की तमाम प्रक्रिया सात दिन में पूरी कर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनाली की मनु रंगशाला में राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। नए साल में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का तोहफा दिया जाएगा। मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही इसका एलान किया जाएगा। अनाथ बच्चों के लिए 101 करोड़ की बड़ी योजना शुरू की है। महिलाओं के लिए भी सरकार हर महीने 1,500-1,500 रुपये की पेंशन का प्रावधान करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। कांग्रेस के विधायक सरकार बनने के बाद एकजुट होकर काम कर रहे हैं। हर फैसले में विधायक उनके साथ हैं। कोई विधायक मंत्री पद के पीछे नहीं दौड़ रहा, जैसा भाजपा के समय होता था। 15 जनवरी से चलाए जाएंगे परिवहन विभाग के 18 इलेक्ट्रिक वाहन मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को स्वच्छ पर्यावरण युक्त राज्य बनाने की दिशा में सरकार इलेक्ट्रानिक वाहनों पर जोर दे रही है। 15 जनवरी को परिवहन विभाग के 18 पेट्रोल वाहनों के बदले इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे। धीरे-धीरे सभी विभागों के वाहन इलेक्ट्रानिक वाहनों में बदले जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CM Sukhvinder Sukhu: बाहरी निवेशकों के लिए खोलेंगे द्वार, सात दिन में पूरी होगी बड़े प्रोजेक्टों की प्रक्रिया #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #CmSukhvinderSinghSukhu #Manali #SubahSamachar