Himachal: सीएम सुक्खू ने सुलह को दी करोड़ों की साैगात, बोले- जनता की संपदा को लुटने देंगे

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार सुलह विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दीं।विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करने के बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनता की संपदा को लुटने नहीं दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि भाजपा पांच गुटों में बंटी हुई है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने विधायकों को खरीदा। लेकिन जब लोकतंत्र बिकता है तो प्रदेश की जनता सबसे पहले इसके विरोध में खड़ी होती है। कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर केंद्र सरकार ने जनता के साथ कुठाराघात किया है। मनरेगा को खत्म किया जा रहा है। भाजपा पंचायतीराज प्रतिनिधियों की शक्तिओं को कमजोर कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 13:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: सीएम सुक्खू ने सुलह को दी करोड़ों की साैगात, बोले- जनता की संपदा को लुटने देंगे #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #CmSukhvinderSukhu #SubahSamachar