Himachal: आपदा प्रभावित पांच हजार परिवारों को राहत राशि देगी हिमाचल सरकार, सीएम सुक्खू करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि की पहली किस्त बांटेंगे। पड्डल मैदान में हो रहे कार्यक्रम में मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के करीब 5,000 प्रभावित उन लोगों को राहत राशि जारी की जाएगी, जिनका इस बरसात में घरों, गोशालाओें, जमीनों, पशुधन और फसलों का नुकसान हुआ है। बरसात में जिनके घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं, उन्हें सात लाख रुपये मिलेंगे, जिसकी पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये सोमवार को जारी किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 07:48 IST
Himachal: आपदा प्रभावित पांच हजार परिवारों को राहत राशि देगी हिमाचल सरकार, सीएम सुक्खू करेंगे शुरुआत #CityStates #Shimla #CmSukhvinderSukhu #SubahSamachar
