Himachal: प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर सीएम सुक्खू की डीसी और एसपी के साथ बैठक
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज प्राकृतिक आपदा से हुए जानमाल के नुकसान की वर्चुअली समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में समीक्षा बैठक चल रही है। सभी जिलों के डीसी-एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में जुड़े हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हिमाचल में लगातार नुकसान हो रहा है। पिछले तीन वर्षोंमें प्रदेश को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। मंगलवार कोराज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री केवल राजनीतिक लाभ के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन दे कुछ नहीं रहे। उन्हें अपने-अपने मंत्रालयों से राहत पैकेज की घोषणा भी करनी चाहिए। प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशा है। उन्होंने कहा कि अब कई योजनाओं के धन में कट लगाकर हिमाचल प्रदेश में ठप पड़ीं सड़कों, बिजली-पानी की बहाली पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के उपायुक्तों को आवश्यक और त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही असुरक्षित भवनों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने को कहा। उपायुक्तों को प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों और पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता से बहाल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षोंमें प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण लगभग 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इस वर्ष की भारी वर्षा ने वर्ष 2023 की आपदा की तुलना में अधिक क्षति पहुंचाई है। मुख्यमंत्री ने मंडी में भूस्खलन की चपेट में आकर जान गंवाने वालों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश भी प्रशासन को दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:34 IST
Himachal: प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर सीएम सुक्खू की डीसी और एसपी के साथ बैठक #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSukhu #SubahSamachar