Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- सहारा योजना में होगा संशोधन, सभी पात्रों में मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सहारा योजना बंद नहीं होगी। इसमें कुछ संशोधन कर कुछ और बीमारियां भी शामिल की जाएंगी। एसडीएम और सीएमओ स्तर की एक कमेटी मामलों को वेरिफाई करेगी। हर उस व्यक्ति की मदद की जाएगी जो बिस्तर पर है या लाचार है। योजना के लिए राज्य सरकार ने 140 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कई माह से पात्र लोगों को मासिक 3,000 रुपये पेंशन नहीं मिलने का मामला उठाया। भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी योजना के तहत पेंशन अटकी होने का मामला उठाया। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों के लिए योजना चलाई गई है। कई बार दस्तावेज पूरे नहीं होते हैं। जीवन प्रमाणपत्र, अन्य दस्तावेजों को अपलोड करना बहुत जरूरी है। यह आशा वर्करों से आते हैं, इस कारण मामले लंबित हो जाते हैं। विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि करीब 1,100 लोगों ने आवेदन किए हैं, इन्हें कब तक पेंशन शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी को पेंशन दे दी जाएगी। भाजपा विधायक जनकराज ने कहा कि कई बार कम वेतन वाले सरकारी कर्मचारियों को भी योजना का लाभ नहीं मिलता है। ऐसे मामलों को भी देखा जाना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 15:41 IST
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- सहारा योजना में होगा संशोधन, सभी पात्रों में मिलेगा लाभ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpAssemblyBudgetSession #SubahSamachar