Himachal: सीएम सुक्खू बोले- पीएम के कांगड़ा दाैरे में पेश करेंगे आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री प्रदेश सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने खैरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करने के अलावा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ही चबूतरा गांव पहुंचे और वहां जमीन धंसने से बेघर हुए लोगों से मिलकर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा आश्वस्त किया कि उनके लिए बेहतर इंतजाम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर, बड़सर नादौन व भोरंज में हुए नुकसान का भी पता चला है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमीरपुर आना था लेकिन परिस्थितियां विपरीत होने के चलते नहीं आ पाए। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है। हम हर उजड़ा घर बसाएंगे तथा हर प्रभावित को राहत पहुंचाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर को अपने आपदा रिलीफ फंड के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर और भाजपा को धरातल पर काम करना चाहिए तब जाकर पता चलेगा कि सरकार कितना काम कर रही। क्या उन्होंने कहा कि रिलीफ फंड में 25 फीसदी की हिस्सेदारी प्रदेश सरकार की होती है और वह उससे कहीं अधिक खर्च कर रही है। कहा कि अनुराग ठाकुर को धरातल पर आकर वास्तविकता देखनी चाहिए। यह कहना की सरकार कुछ नहीं कर रही है, ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पूछना चाहिए कि पीडीएनए का कितना पैसा प्रदेश को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपना 25 फीसदी शेयर दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 13:04 IST
Himachal: सीएम सुक्खू बोले- पीएम के कांगड़ा दाैरे में पेश करेंगे आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSukhu #SubahSamachar