हिमाचल: राजीव शुक्ला से मिले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा
कोविड संक्रमण के बाद स्वस्थ होकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू रविवार को शिमला पहुंचेंगे। इससे पहले सुक्खू शनिवार देर शाम को नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सुक्खू शिमला पहुंचने के बाद यहां अधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू करेंगे। सुक्खू ने सोमवार को ही राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में वह राज्य में ओल्ड ऐज होम, अनाथाश्रमों, महिला आश्रमों आदि की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गौर हो कि सुक्खू शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही शिमला के टुटीकंडी स्थित बालिका आश्रम गए थे। वह 18 दिसंबर को करोना संक्रमित हुए थे और क्वारंटीन में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 22:56 IST
हिमाचल: राजीव शुक्ला से मिले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhwinderSinghSukhu #SukhwinderSukhuCallsOnRajivShukla #HpGovtNews #SukhuCabinetNews #SubahSamachar