Himachal: सीएम सुखविंद्र सुक्खू बोले- विजिलेंस को आठ और परीक्षाओं में गड़बड़ी की मिलीं शिकायतें

सतर्कता ब्यूरो के मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आठ और परीक्षाओं से संबंधित शिकायतें मिली हैं। ब्यूरो के पास व्हाट्सएप और वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से पिछले कुछ समय में हुई परीक्षाओं के संचालन में गड़बड़ियों से संबंधित शिकायतें आई हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक वक्तव्य जारी कर दी। सीएम ने कहा कि शिकायत संख्या-3 -जूनयिर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी पोस्ट कोड 817 से संबंधित है। शिकायत संख्या-4 में आठ शिकायतें हैं, जो सहायक अधीक्षक जेल परीक्षा, जेल कल्याण अधिकारी, हॉस्टल वार्डन, सहायक खनन निरीक्षक, स्टोर कीपर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जेई सिविल और भाषा अध्यापक की भर्ती के बारे में है। पुलिस स्टेशन हमीरपुर में भी शिकायतें मिली हैं। इसके अनुसार आयोग में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उम्मीदवारों से पैसा लेकर उन्हें पास करवाता था। एक अन्य शिकायत के अनुसार एक विशेष परीक्षा केंद्र से ही अधिक संख्या में उम्मीदवारों का चयन किया गया। इन शिकायतों का सत्यापन किया जा रहा है। एक अन्य व्यक्ति ने भी जेओए (आईटी) पोस्ट कोड नंबर 962 से संबंधित लिखित शिकायत दी है। जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की पूरे प्रदेश में मोर्चेबंदी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में भर्तियों से संबंधित गड़बड़ियों के बारे में जांच के लिए विजिलेंस मुख्यालय ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। पूरे प्रदेश में जांच के लिए मोर्चेबंदी के लिए जी शिवा कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक विजिलेंस इसका नेतृत्व कर रहे हैं। अंजुम आरा पुलिस अधीक्षक विजिलेंस एसआर, कैलाश शर्मा पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस एसआईओ दक्षिणी रेंज, राहुल नाथ पुलिस अधीक्षक सीआर और अजय जरीन पुलिस उपाधीक्षक कुल्लू मध्य क्षेत्र में और बलबीर सिंह पुलिस अधीक्षक एनआर और अभिमन्यु वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा उत्तरी क्षेत्र में इनकी सहायता करेंगे। उप पुलिस महानिरीक्षक अपने साथ विजिलेंस की प्रत्येक जिला इकाई से एक निरीक्षक और उपनिरीक्षक की आवश्यकता के अनुसार सेवाएं ले सकते हैं। उप पुलिस महानिरीक्षक की सहायता के लिए हमीरपुर में चल रही जांच में सहयोग के लिए एक तकनीकी दल भी गठित किया गया है, जिसका नेतृत्व विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शर्मा कर रहे हैं। उनकी सहायता के लिए विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपिंद्र बरागटा और उप पुलिस अधीक्षक कमल वर्मा मुख्यालय से कार्य करेंगे। सभी अधिकारियों को ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश, छुट्टियां रद्द विशेष जांच दल में शामिल राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सभी अधिकारियों को तत्काल ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं और उनके अवकाश 26 दिसंबर 2022 की दोपहर को निरस्त समझे जाएंगे। 25 दिसंबर 2022 को आयोजित परीक्षा से संबंधित सभी उम्मीदवारों का रिकॉर्ड ले लिया गया है और दलालों की ओर से उनसे संपर्क करने से संबंधित मामले की छानबीन की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: सीएम सुखविंद्र सुक्खू बोले- विजिलेंस को आठ और परीक्षाओं में गड़बड़ी की मिलीं शिकायतें #CityStates #Bilaspur #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #Mandi #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #Una #CmSukhwinderSinghSukhu #CmSukhuStatement #HimachalCmStatement #RecruitmentExamNewsHimachal #JoaItPaperLeak #JoaItPaperLeakCase #PaperLeakCase #JoaItPaperLeakUpdate #SubahSamachar