Mahasamund: सीएम विष्णुदेव साय ने महासमुंद का किया दौरा, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लगाया पौधा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को महासमुंद का दौरा किया। वह सरायपाली के ग्राम दुर्गापाली पहुंचे। विधायक पुरंदर मिश्रा, संपत अग्रवाल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर दुर्गापाली में मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम, सिंदूर पार्क निर्माण और चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सिंदूर के 251 पौधों को लगाया गया। जोकि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, सीएम ने प्रमाण पत्र दिया। पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान दिनेश मिरानिया की पत्नी और बेटा भी सिंदूर पार्क निर्माण में शामिल हुए। सीएम ने पहलगाम हमले में बलिदान हुए परिवार को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। हितग्राहियों को चरण पादुका पहनाई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी अजय जामवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर महापौर मिनल चौबे भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:03 IST
Mahasamund: सीएम विष्णुदेव साय ने महासमुंद का किया दौरा, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लगाया पौधा #CityStates #Mahasamund #VishnudevSay #EkPedMaaKeNaam #SubahSamachar