Bareilly News: लोन लेकर राजपाल ने लिखी सफलता की कहानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया पुरस्कार
यदि दिल में कुछ कर दिखाने का हौसला है तो सफलता जरूर मिलती है। यह साबित किया है राजपाल ने। बरेली के उम्मेदपुर भुता निवासी राजपाल महज दसवीं पास हैं। खेती-बाड़ी करते थे, फिर राजमिस्त्री का काम सीखा। जिला ग्रामोद्योग के माध्यम से 50 हजार रुपये लोन लेकर टाइल्स व पत्थरों की कटाई के लिए मशीनें खरीदी और दूसरों को भी रोजगार से जोड़ा। उनके इसी प्रयास के लिए उत्तर प्रदेश दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको पुरस्कृत किया। राजमिस्त्री का काम सीखने के बाद उन्होंने साल 2019 में दीवारों पर टाइल्स तथा फर्श पर पत्थर लगाने का काम शुरू किया था। गांव के गुरुद्वारा से शुरू हुआ सफर आगे बढ़ा तो कठिनाइयां भी पेश आईं। हाथों से टाइल्स व पत्थर काटने में वह कई बार चोटिल हो जाते थे। अखबार में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का विज्ञापन देखा तो रामपुर बाग स्थित जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में संपर्क किया। काम को दिया विस्तार, छह लोगों को रोजगार खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में योजना के तहत बैंक से लिए लोन पर पांच साल तक ब्याज में छूट आदि के संबंध में बताया गया। उन्होंने लोन के लिए आवेदन कर दिया। कुछ समय बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा उम्मेदपुर भुता की ओर से सर्वे कर पत्थरों की कटाई के लिए 50 हजार रुपये का लोन प्रदान कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने काम को विस्तार दिया, साथ ही छह लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। कम लोन लेकर अधिक लोगों को रोजगार देने के लिए हुए पुरस्कृत जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि कम लोन लेकर स्वरोजगार शुरू करने के साथ ही अधिक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराने के लिए राजपाल को पुरस्कार दिया गया। इसके लिए उनका चयन समिति द्वारा किया गया। राजपाल को राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये तथा मंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार के तहत 15 हजार रुपये दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 06:48 IST
Bareilly News: लोन लेकर राजपाल ने लिखी सफलता की कहानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया पुरस्कार #CityStates #Bareilly #Self-employment #CmYogiAdityanath #SubahSamachar