UP: सीएम योगी बोले- यूपी के सभी जिलों में बना रहे स्टेडियम, 500 से अधिक खिलाड़ियों को पुलिस से जोड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपी पुलिस से हमने 500 से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही खेलों को महत्व दिया गया है। धर्म के जितने भी साधन हैं वो स्वस्थ शरीर से ही संभव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसीलिए खेल के महत्व को बढ़ाया है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे अभियान पीएम मोदी ने शुरू किए। उन्होंने कहा कि पराजय हमारी आगे की विजय का मार्ग प्रशस्त करती है। ये खेल हमें सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि एसएसबी हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए लगातार अच्छा काम कर रही है। नेपाल सीमा पर यूपी पुलिस और एसएसबी साथ पेट्रोलिंग करती है। उन्होंने कहा कि हम देश की सीमाओं पर खरोंच भी नहीं आने देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 12:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सीएम योगी बोले- यूपी के सभी जिलों में बना रहे स्टेडियम, 500 से अधिक खिलाड़ियों को पुलिस से जोड़ा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #PoliceWrestlingCluster #UttarPradeshNews #SubahSamachar