UP News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी लग्जरी बस, मां-बेटी समेत तीन की मौत
कन्नौज में रविवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते खड़े ट्रक से टकराने के बाद सवारियों से भरी लग्जरी बस एक्सप्रेस-वे के नीचे जा गिरी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस पर सवार रायबरेली की रहने वाली मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। देर रात तीन लोगों की मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। रायबरेली शहर के कृष्णा नगर की रहने वाली संजना वाजपेयी (29) दिल्ली में रहती थीं। उनके पति अभिषेक वाजपेयी दिल्ली में ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। रात में संजना अपनी बेटी शिवी, जेठानी दीपा, भतीजे देवांश, शिवांश और अपनी मां अनीता तिवारी (46) के साथ बस से रायबरेली लौट रहीं थीं। रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र केे पिपरौैली गांव के पास कोहरे के चलते बस खड़ेे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर के बाद बस एक्सप्रेस-वे के नीचे गिर गई। जानकारी मिलते ही कन्नौज जिले के एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बस पर सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक संजना (29), उनकी मां अनीता तिवारी (46), भतीजे देवांश (9) की मौत हो गई। वहीं हादसे में मृतका संजना की बेटी, जेठानी और भतीजे शिवांश जख्मी हो गए। बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने गईं थीं अनीता शहर के देवानंदपुर की रहने वाली अनीता तिवारी की दूसरी बेटी की शादी इसी साल है। इसलिए अनीता अन्य लोगों के साथ खरीदारी करने के लिए दिल्ली गईं थीं। खरीदारी करने के बाद अनीता बेटी संजना समेत अन्य लोगों के साथ घर लौट रहीं थीं, लेकिन शायद ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत की घटना ने सभी को गमगीन कर दिया है। रात में ही कन्नौज पहुंच गए परिजन हादसे की खबर मिलते ही मृतका संजना वाजपेयी के पति अभिषेक वाजपेयी सीधे दिल्ली से कन्नौज पहुंच गए। वहीं रायबरेली से उनके जेठ संत कुमार वाजपेयी, गोविंद भाई और कुलदीप भी पहुंच गए। रविवार को कृष्णा नगर स्थित संजना के घर पर नाते-रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 12:30 IST
UP News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी लग्जरी बस, मां-बेटी समेत तीन की मौत #CityStates #Lucknow #Raebareli #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #YogiAdityanath #AgraLucknowExpressway #RaebareliNews #SubahSamachar