UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना, चना... गुड़ और रोटियां खिलाकर करी गोसेवा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दौरे पर हैं। रविवार की सुबह उन्होंने देवीपाटन मंदिर में मां पांटेश्वरी के दर्शन कर उनके पांव पखारे। इसके बाद आरती की। यहां से वह गोशाला पहुंचे। वहां पर गायों को चना गुड़ और रोटियां खिलाकर गोसेवा की। इसके बाद सीएम ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की। बच्चों को दुलारा और टाफियां दीं। बताते चलें कि सीएम योगी शनिवार की रात यहां पहुंचे थे। उस समय मंदिर में दर्शन करके विश्राम को चले गए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम यहीं मंदिर में ही किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना, चना... गुड़ और रोटियां खिलाकर करी गोसेवा #CityStates #Balrampur #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar