बाराबंकी में बोले सीएम योगी: 10 लाख युवाओं देंगे पांच-पांच लाख रुपये का ऋण, पूरा ब्याज भरेगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत प्रदेश के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए पांच लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। उसका ब्याज सरकार देगी। युवाओं को केवल मूलधन वापस करना होगा। सीएम योगी मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर बाराबंकी में उनकी प्रतिमा के अनावरण के बाद जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनेकहा कि आज से 70 साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जोविचार रखे थे आज वह केवल भारत में ही नहीं पूरे वैश्विक समुदाय के सामने प्रासंगिक हो गए है। पंडित जी ने सपना देखा था उसे मोदी सरकार पूरा कर रही है। आज गांव किसान को सभी राजनीतिक पार्टियों ने अगर अपने एजेंड में शामिल किया गया है तो इसका श्रेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत में वकालत की थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। आज 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन, 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय, गरीबों को आवास मिलना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। एससीआर में शामिल बाराबंकी का तेजी से होगा विकास सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी जिले को राज्य राजधानी क्षेत्र में शामिल किया गया है। एससीआर का गठन हो चुका है। एक ओर अयोध्या व दूसरी ओर राजधानी लखनऊ, ऐसे में बाराबंकी का विकास तेजी से होगा। उन्होंने रामसनेहीघाट में औद्यौगिक क्षेत्र की स्थापना, महादेवा में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर के निर्माण की बात कहते हुए विकास योजनाएं गिनाई। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही, राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावतविधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ दिनेश रावत, एमएलसी अंगद कुमार सिंह, जिले के प्रभारी एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बाराबंकी में बोले सीएम योगी: 10 लाख युवाओं देंगे पांच-पांच लाख रुपये का ऋण, पूरा ब्याज भरेगी सरकार #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #CmYogiInBarabanki #SubahSamachar