काशी तमिल संगमम: आयोजन में हिस्सा लेने आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, नमो घाट पर कल होगा उद्घाटन
काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का आगाज शनिवार से हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए दक्षिण भारतीयों का पहला ग्रुप काशी के लिए रवाना हो चुका है। इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं। ये जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पत्रकारों को दीं। उन्होंने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति को एक मंच पर लाने के लिए हो रहे इस आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि संगमम में 200-200 के ग्रुप में कुल 1200 लोग आएंगे। 24 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, लेखक, किसान, कारीगर, उद्यमी, कलाकार हिस्सा लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 12:42 IST
काशी तमिल संगमम: आयोजन में हिस्सा लेने आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, नमो घाट पर कल होगा उद्घाटन #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #CmYogiAdityanath #KashiTamilSangamam #NamoGhat #SubahSamachar