Good News: रामघाट-कल्याण मार्ग के फोरलेन का शिलान्यास करेंगे सीएम, ये भी देंगे अलीगढ़ को सौगात
अलीगढ़ जिले के ट्रैफिक को रफ्तार देने वाले बड़े प्रोजक्ट रामघाट-कल्याण मार्ग के फोर लेन निर्माण की सौगात मिलने जा रही है। 5 अगस्त को खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हाईवे के निर्माण की आधारशिला नुमाइश मैदान में आयोजित समारोह में रखेंगे। इसके साथ ही वे कुल 1194 करोड़ 75 लाख की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, जिनमें 398 करोड़ 63 लाख के 83 कार्यों का लोकार्पण व 796 करोड़ 12 लाख के 105 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान व पीएम युवा योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण-पत्र व लाभ सामग्री वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार तक सीएम के सिर्फ समीक्षा के लिए आने के कार्यक्रम का संकेत था। मगर रविवार सुबह संकेत मिले कि सीएम समीक्षा के साथ-साथ जनसभा भी करेंगे। इसके बाद आनन फानन लोकार्पण-शिलान्यास कराना तय किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस या कमिश्ररी के बजाय नुमाइश स्थल पर करना तय किया गया। जिसके लिए आईटीआई परिसर में उनके हेलीकॉप्टर का उतरना तय किया। सीएम का अधिकारिक कार्यक्रम मिल गया है। जिसमें समीक्षा के साथ-साथ जनसभा में लोकार्पण-शिलान्यास भी रखा गया है। उसी अनुसार व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सोमवार तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।-संजीव रंजन, डीएम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 11:18 IST
Good News: रामघाट-कल्याण मार्ग के फोरलेन का शिलान्यास करेंगे सीएम, ये भी देंगे अलीगढ़ को सौगात #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #CmYogiAdityanath #AligarhNews #RamghatKalyanMarg #SubahSamachar