UP News: मुख्यमंत्री योगी आज बरेली में, स्कूल चलो अभियान का करेंगे शुभारंभ; सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली में होंगे। यहां से वह स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही, जिले को 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सरकार के आठ साल पूरे होने पर जनता से भी रूबरू होंगे। उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व बरेली जिले के प्रभारी जेपीएस राठौर भी रहेंगे। बरेली कॉलेज मैदान में होगी जनसभा मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक वह राजकीय विमान से लखनऊ से बरेली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सुबह 11:30 बजे बरेली कॉलेज मैदान पर जनसभा को संबोधित करने के बाद विकास भवन में बरेली मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद सीएम नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 22:18 IST
UP News: मुख्यमंत्री योगी आज बरेली में, स्कूल चलो अभियान का करेंगे शुभारंभ; सुरक्षा के कड़े इंतजाम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #YogiAdityanath #CmYogi #SubahSamachar