बरेली बवाल पर सीएम सख्त: 'दशहरा बुराई के दहन का प्रतीक...', योगी बोले- उपद्रवियों को कुचलने का सही समय
यूपी के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' बवाल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने बरेली समेत तमाम जिलों में विशेष संप्रदाय द्वारा जुलूस निकालने की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है। ऐसी कार्रवाई हो कि उपद्रवी दोबारा गलती करने के बारे में सोच भी न सकें। उपद्रवियों को कुचलने का यही सही समय है। उन्होंने जातीय संघर्ष भड़काने की कोशिशों कोशिश करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। योगी ने कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महराजगंज, उन्नाव, संभल, आगरा और बरेली में आपत्तिजनक जुलूस और भड़काऊ नारेबाजी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए तत्काल एफआईआर कराने और उपद्रवियों की संपत्तियों की जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का माहौल खराब करने की सुनियोजित साजिश है, जो स्वीकार नहीं होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 12:54 IST
बरेली बवाल पर सीएम सख्त: 'दशहरा बुराई के दहन का प्रतीक...', योगी बोले- उपद्रवियों को कुचलने का सही समय #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #BareillyViolence #CmYogiAdityanathStatement #UpLawAndOrder #YogiOnBareillyClash #SubahSamachar