LLB छात्रों पर लाठी चार्ज: सीएम योगी ने जताई कड़ी नाराजगी, सीओ को हटाने के निर्देश; शाम तक मांगी जांच रिपोर्ट

यूपी के बाराबंकी में रामस्वरूप विश्वविद्यालय के एलएलबी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर सख्त नाराजगी जताई है। सीओ को हटाने निर्देश दिए हैं। लाठीचार्ज की घटना की जांच आईजी अयोध्या रेंज करेंगे। साथ ही मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विवि की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए हैं। आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LLB छात्रों पर लाठी चार्ज: सीएम योगी ने जताई कड़ी नाराजगी, सीओ को हटाने के निर्देश; शाम तक मांगी जांच रिपोर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar