UP News : सीएम योगी ने दिए पांच मंत्र, कल से चार फरवरी तक चलेगा प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच ई यानी एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और एनवॉयरमेंट पर फोकस करते हुए दुर्घटनाओं को रोकें। उन्होंने कहा कि पांच जनवरी से चार फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा और इसके लिए कमर कस लें। वे मंगलवार को सड़क सुरक्षा को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में बोल रहे थे। सीएम आवास पर हुई इस बैठक में अगले 48 घंटे के भीतर सड़क हादसों को रोकने संबंधी बड़े चित्र जागरूकता स्लोगन के साथ सभी थानों, तहसीलों, प्रमुख बाजारों, चौराहों पर लगाने के निर्देश दिए गए। सीएम ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस लाइन की स्थापना पर भी विचार किया जाए। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाएं। एक साल में 38 फीसदी दुर्घटनाएं ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 12 और मोबाइल पर बात करने से 9 फीसदी दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों से एक वर्ष में प्रदेश में 21,200 से अधिक लोगों की मौत मौत हुई। इन पर भी करें फोकस बैठक में सभी आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) को यूपी 112 से इंटीग्रेट करने, पंजीयन नंबर और फास्टैग का मिलान करने, चिकित्सा, चालकों का नेत्र परीक्षण, एंबुलेंस रिस्पॉन्स टाइम कम करने, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने, टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाने, ब्लैक स्पॉट पर काम करने के भी निर्देश दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 21:58 IST
UP News : सीएम योगी ने दिए पांच मंत्र, कल से चार फरवरी तक चलेगा प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #UpCm #YogiAdityanath #सड़कसुरक्षाअभियान #SubahSamachar