UP: 'सीएम योगी मुझे सुरक्षा दें...', मुस्लिम महिला की गुहार, वीडियो वायरल; प्रेमी की बहन ने कमरे में किया बंद

बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दो प्रेमियों ने दो वर्ष पूर्व में घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। प्रेमी ने प्रेमिका के साथ लगभग डेढ़ वर्ष रहने के बाद उसे भगा दिया। प्रेमिका लोक लाज की परवाह किए बिना शनिवार को प्रेमी के घर जाकर रहने लगी। जिस कमरे में वह रही थी उस कमरे को बाहर से ननद ने ताला लगा दिया। महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं तहसीलदार ने प्रेमी के पिता से ताला खुलवाया गया और दोनों पक्षों को जब तक मामले का समाधान नहीं हो जाता है, तब प्रेमिका प्रेमी के घर में ही रहने का लिखित समझौता कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'सीएम योगी मुझे सुरक्षा दें...', मुस्लिम महिला की गुहार, वीडियो वायरल; प्रेमी की बहन ने कमरे में किया बंद #CityStates #Chandauli #Varanasi #CmYogi #VideoViral #ChandauliPolice #ChandauliNews #LatestNews #SubahSamachar