CM Yogi in Noida Live: दादरी में 97 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम बोले-अकबर और औरंगजेब एक जैसे थे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतमबुद्धनगर के नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही MAQ सॉफ्टवेयर के नए कार्यालय का भी उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तीन आईटी कंपनियों की शुरुआत की। इनमें एक में सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सेंटर और डेटा सेंटर में काम शुरू होगा तो एक सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सेंटर का भूमि पूजन हुआ है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने अमेरिका की कंपनी एमएक्यू का सेंटर शुरू किया।कंपनी करीब 500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। यूनिट शुरू होने के पहले चरण में करीब 2500 और दूसरे चरण में 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 13:06 IST
CM Yogi in Noida Live: दादरी में 97 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम बोले-अकबर और औरंगजेब एक जैसे थे #CityStates #Noida #UttarPradesh #YogiAdityanath #SubahSamachar