UP: कांग्रेस ने विदेशी ताकतों की मदद से आमचुनाव प्रभावित करने की कोशिश की, सीएम योगी बोले-जमकर किया दुष्प्रचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा विदेशी ताकतों की मदद से देश में चुनावों को प्रभावित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पैसे और प्रचार के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई। विपक्ष का यह कार्य देशद्रोह के समान है। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने न सिर्फ दुष्प्रचार किया, बल्कि विदेशी धन का भी इस्तेमाल किया। जॉर्ज सोरोस ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। अभी इसमें कई तथ्य सामने आएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष ने देशभर में एनजीओ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, डिजिटल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया। भ्रम फैलाया कि पीएम मोदी दोबारा आएंगे तो भाजपा संविधान बदल देगी। वह एक नया संविधान लाएंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान देश में विदेशी धन का इस्तेमाल हुआ। इसमें कांग्रेस और कई अन्य दल सीधे तौर पर शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कांग्रेस ने विदेशी ताकतों की मदद से आमचुनाव प्रभावित करने की कोशिश की, सीएम योगी बोले-जमकर किया दुष्प्रचार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar