सीएम योगी बोले: पुलिस, होमगार्ड और शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगी वरीयता, पेश हुआ डब्ल्यूईई सूचकांक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होमगार्ड एवं शिक्षक भर्ती में पुलिस भर्ती की तर्ज पर महिलाओं को वरीयता दी जाए। राज्य सरकार का दायित्व है कि महिलाओं को न सिर्फ सम्मान मिले, बल्कि उन्हें सुरक्षा बलों और शासन-प्रशासन की संरचनाओं में भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त हो। प्रदेश की महिलाएं यदि योजनाओं की मूल शक्ति बनेंगी, तभी समाज और राज्य की समग्र प्रगति सुनिश्चित हो सकेगी। वह मंगलवार को महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक (डब्ल्यूईई इंडेक्स) का प्रस्तुतिकरण देखने के बाद संबोधित कर रहे थे। बता दें कि यह सूचकांक योजना विभाग द्वारा उदयती फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य है कि राज्य की योजनाओं और कार्यक्रमों से महिलाओं को कितना लाभ मिल रहा है, इसका सटीक मूल्यांकन किया जा सके और सुधार के लिए दिशा तय की जा सके। योगी ने इसे नारी गरिमा और आत्मनिर्भरता की दिशा में यूपी का एक ऐतिहासिक कदम बताया। इस सूचकांक में 5 प्रमुख विषयों, उद्यमिता, रोजगार, शिक्षा और कौशल, आजीविका तथा सुरक्षा और आवागमन से जुड़ी सुविधाओं के आधार पर प्रदेश के सभी 75 जिलों का मूल्यांकन किया गया है। यह बताता है कि किस जिले में महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिला और कहां प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सूचकांक मुख्यमंत्री नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाए और सभी संबंधित विभाग इसे नीति निर्माण और निगरानी के एक महत्वपूर्ण आधार के रूप में अपनाएं। प्रत्येक विभाग इस सूचकांक के आधार पर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए ठोस कार्ययोजना बनाएं। जिलों को भी सूचकांक के अनुसार अपनी रणनीति तय करनी होगी ताकि स्थानीय स्तर पर योजनाओं का प्रभाव अधिक हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:09 IST
सीएम योगी बोले: पुलिस, होमगार्ड और शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगी वरीयता, पेश हुआ डब्ल्यूईई सूचकांक #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #YogiAdityanath #TeacherRecruitmentInUp #PoliceRecruitmentInUp #JobOpportunitiesInUp #SubahSamachar