UP: अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, भदोही में प्रशासनिक भागदौड़ तेज; जुटेंगे व्यापारी

Bhadohi News: भदोही जिले में आगामी 11 अक्तूबर को आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। सीएम के आने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक भागदौड़ तेज हो गई है। सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक कारपेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके पहले रविवार को ही सांसड डॉ. विनोद बिंद व सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वॉटल के साथ प्रतिनिधि मंडल सीएम को मेले का उद्घाटन करने का न्योता देने पहुंचा था। आगामी 11 अक्तूबर को जिले में चौथा अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला लगने ला रहा है। मेले को लेकर आयोजन समिति कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) की ओर से तैयारियां तेजी जा रही हैं। रविवार को शाम को सांसद व सीईपीसी चेयरमैन के साथ प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मुलाकात कर आया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, भदोही में प्रशासनिक भागदौड़ तेज; जुटेंगे व्यापारी #CityStates #Bhadohi #Varanasi #CmYogi #BhadohiCarpetsHouse #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar