Varanasi News: मुख्यमंत्री आगमन पर राजघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण
काशी तमिल संगमम कार्यक्रम और मुख्यमंत्री आगमन के दौरान शहर में यातायात डायवर्जन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान राजघाट पुल पर किसी भी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। सोमवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत नमो घाट का भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर दिशा निर्देश दिए। बताया कि सुरक्षा मानकों के अनुरूप मजबूत बैरिकेडिंग, डीएफएमडी की व्यवस्था, चेकिंग–फ्रिस्किंग के बाद ही लोगों को प्रवेश और ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आईपीएस सहित सिविल पुलिस, यातायात पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। होटल, ढाबों की गहन चेकिंग, पहचान पत्र की अनिवार्य जांच, असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर निगरानी, संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी, भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों के प्रयोग के निर्देश दिए। ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 22:36 IST
Varanasi News: मुख्यमंत्री आगमन पर राजघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण #CityStates #Varanasi #CmYogiVisit #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar
