Jalaun News: सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

उरई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आनंद उपाध्याय ने रविवार की रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों, कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से भी इलाज की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर पटाखों से जलने या अन्य आपात स्थिति में आने वाले मरीजों को तत्काल इलाज मिले। इसके लिए सभी आवश्यक दवाएं और उपकरण तैयार रहें। सीएमएस ने इमरजेंसी वार्ड की साफ-सफाई, दवा वितरण व्यवस्था और मरीजों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति भी देखी। उन्होंने बताया कि त्योहारों पर भी अस्पताल में सेवाएं सुचारु रूप से जारी रहती हैं ताकि किसी मरीज को परेशानी न हो। चिकित्सकों से कहा कि मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से करें। साथ ही कर्मचारियों से कहा कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए एक-एक क्षण कीमती होता है, इसलिए सतर्कता और सजगता से काम करें। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि दीपावली के दौरान लापरवाही से जलने या चोट लगने के मामलों में सतर्कता जरूरी है। निरीक्षण के दौरान डॉ. शक्ति मिश्रा, डॉ. अमरीश कुमार आदि मौजूद रहे। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण #CMSInspectedTheDistrictHospital #SubahSamachar