Panipat News: दुकान से जब्त किया सीएनजी गैस का सिलिंडर

अंबाला। छावनी के बस अड्डे के पास स्थित होटल बतरा पैलेस के सामने बनी कैंटोनमेंट बोर्ड की दुकान पर टीम ने मंगलवार दोपहर को कार्रवाई की। बोर्ड की टीम ने दुकान पर कार की डेंटिंग-पेंटिंग और सीएनसीजी गैस सिलिंडर का काम करने वाले मैकेनिक को चेतावनी दी और दुकान से कुछ सामान भी जब्त किया। मौके पर मौजूद अधिवक्ता संजीव चौधरी ने बताया कि इस मार्केट में पिछले तीन साल से एक दुकान है। उनकी दुकान के साथ वाली दुकान के पर एक मैकेनिक सीएनजी गैस भरने काम करता है, उसके पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दुकान से जब्त किया सीएनजी गैस का सिलिंडर #CNGGasCylinderSeizedFromShop #SubahSamachar