उत्तराखंड: सहकारी समितियों के 18 और 19 मार्च को होंगे चुनाव, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूर्व में किए गए थे रद्द

प्रदेश में सहकारी समितियों के 18 और 19 मार्च को चुनाव होंगे। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। 18 मार्च को प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव होंगे। जबकि 19 मार्च को सभापति, उपसभापति एवं अन्य संस्थाओं के भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे। ये भी पढ़ेंChamoli Avalanche:तीन बार मौत से सामनासामने एक साथी ने तड़प कर तोड़ दिया दम, कांपते हुए मनोज ने बताया मंजर सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पाण्डे के मुताबिक पूर्व में जिन सीटों पर चुनाव कराए गए थे। निर्विरोध निर्वाचन को छोड़कर अन्य चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। अन्य सीटों पर जिनमें चुनाव हुए उनमें अब नए सिरे से चुनाव होने हैं। वहीं, चुनाव में करीब डेढ़ लाख वह सदस्य मतदान नहीं कर सकेंगे, जिनके नाम नई सूची में शामिल किए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तराखंड: सहकारी समितियों के 18 और 19 मार्च को होंगे चुनाव, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूर्व में किए गए थे रद्द #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Co-operative #Co-operativeSocietiesElection #UttarakhandNews #SubahSamachar