Hamirpur (Himachal) News: गैर पंजीकृत फर्मों की उत्पाद बेच रहीं सहकारी सभाएं, 50 लाख घटी सेल
सहकारी सभाएं सिविल सप्लाई के उत्पाद बेचने में नहीं दिखा रहीं रुचिपिछले एक माह में ऊना और हमीरपुर में कम हुई सेल, पहले एक करोड़ रुपये के करीब होती थी बिक्रीसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। सहकारी सभाओं के विक्रेता राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से अधिकृत नामी कंपनियों के उत्पाद बेचने के बजाय बाहरी फर्मों के उत्पाद बेच रहे हैं। इस कारण प्रदेश में निगम की ओर से नामित कंपनियों के उत्पादों की बिक्री में कमी आई है। हमीरपुर और ऊना जिले में बीते वर्ष नामित कंपनियों की एक करोड़ रुपये के करीब बिक्री हो रही थी जो अब घटकर 50 लाख रुपये मासिक रह गई है। हमीरपुर और ऊना जिला प्रदेशभर में इन उत्पादों की बिक्री में अग्रणी था, लेकिन जनवरी माह से लगातार बिक्री में गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह सहकारी सभाओं की ओर बाहरी फर्मों के उत्पाद बेचे जा रहे हैं जबकि सिविल सप्लाई के जरिये पंजीकृत कंपनियों की उत्पादों की सप्लाई नहीं ली जा रही है। बिक्री में इस भारी गिरावट के चलते खाद्य आपूर्ति विभाग को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर की ओर सूचित किया गया है। राज्य नागरिक आपूर्ति के क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर के तहत दो जिले हमीरपुर और ऊना आते हैं। इन जिलों में 620 सहकारी सभाएं पंजीकृत हैं। हमीरपुर में 314 और ऊना में 306 सभाएं पंजीकृत हैं। सिविल सप्लाई की ओर से गोदरेज, बजाज, डाबर, टाटा और हिमाचल की 30 के करीब फर्म के उत्पाद बेचे जा रहे हैं। ये उत्पाद बाजार से सस्ती दरों पर सभाओं में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर ने बीते दो वर्षों से इन अनियंत्रित उत्पादों की बिक्री में प्रदेशभर में नए रिकाॅर्ड स्थापित किए। हर माह मासिक सेल एक करोड़ के करीब हुई, लेकिन वर्तमान वर्ष में जनवरी माह से बिक्री में खासी गिरावट आई है। अब यह मासिक बिक्री 50 लाख तक सिमट गई है। इन सभाओं में पीडीएस के सस्ते राशन के अलावा विभिन्न नामी कंपनियों के उत्पादों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने की प्रदेश सरकार ने मुहिम चलाई थी लेकिन अब मुनाफे के चक्कर में सहकारी सभा के विक्रेता अन्य उत्पादों को बेच रहे है जो कि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में पंजीकृत नहीं हैं। कोट बीते वर्ष हमीरपुर और ऊना जिला ने तय लक्ष्य 75 लाख रुपये से अधिक की बिक्री की थी। एक करोड़ तक की मासिक बिक्री हो रही थी लेकिन बीते जनवरी माह में इसमें गिरावट आई है। मार्च माह में यह बिक्री 50 लाख पर सिमट गई है। इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग को लिखा गया है कि सभाओं को इस विषय पर दिशा-निर्देश दिए जाएं। -संजीव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:39 IST
Hamirpur (Himachal) News: गैर पंजीकृत फर्मों की उत्पाद बेच रहीं सहकारी सभाएं, 50 लाख घटी सेल #Co-operativeSocietiesSellingProductsOfUnregisteredFirms #SalesReducedBy50Lakhs #SubahSamachar