Agra: टिकट कंफर्म कराने का झांसा देकर युवती से छेड़खानी, कोच अटेंडेंट चलती ट्रेन में करने लगा अश्लील हरकतें

आगरा फोर्ट जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह यादव ने बताया कि हुगली (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली एक युवती 29 दिसंबर को एयर होस्टेस की परीक्षा देने के लिए जयपुर आई थी। परीक्षा देने के बाद वह अजमेर सियालदाह से हुगली जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गई। उसका एसी कोच का टिकट कंफर्म नहीं हो सका था। ऐसे में वह बिना कंफर्म के ही कोच में बैठ गई। युवती ने दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि कोच अटेंडेंट दीपक कुमार को उसके टिकट कंफर्म नहीं होने की जानकारी थी। दीपक ने उससे कहा कि वह आगरा में टिकट कंफर्म करा देगा। इसके लिए उसे टिकट का जो अंतर आएगा, उसका पैसा देना होगा। आरोप है कि आगरा में टीटी के आने पर उसने कहा कि वह टॉयलेट चली जाए। आगरा में ट्रेन के रुकने पर वह टायलेट में आकर युवती से अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर धमकी दी और भाग निकला। युवती ने कानपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर जीआरपी को घटना की जानकारी दी, लेकिन कानपुर जीआरपी ने युवती से जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। इसके बाद युवती ने वापस जयपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जयपुर जीआरपी ने शून्य पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना आगरा फोर्ट जीआरपी को भेजी। एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जयपुर जीआरपी की सूचना के बाद जयपुर के गांव नागर निवासी कोच अटेंडेंट दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: टिकट कंफर्म कराने का झांसा देकर युवती से छेड़खानी, कोच अटेंडेंट चलती ट्रेन में करने लगा अश्लील हरकतें #CityStates #Agra #AgraPolice #SubahSamachar