Kannauj News: ट्रक की टक्कर से मोची की मौत

गुरसहायगंज। ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग मोची घायल हो गया। उपचार के बाद घर में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी राम सनेही (65) गुरसहायगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर जूते-चप्पलों की मरम्मत का काम करता था। बुधवार दोपहर वह पैदल जीटी रोड पार कर रहे थे। इस दौरान छिबरामऊ की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। उपचार के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया। रात 11 बजे राम सनेही ने दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। मृतक के दो बेटे बाहर रहते हैं। उन्हें हादसे की जानकारी देकर बुलाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: ट्रक की टक्कर से मोची की मौत #Accident #Death #Police #Truck #Injured #SubahSamachar