Coffee Face Pack: कॉफी का फेस पैक किसके लिए फायदेमंद और किसके लिए नुकसानदायक
Coffee Face Pack: कॉफी का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग इसे पीकर एनर्जी पाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में स्किनकेयर दुनिया में कॉफी का उपयोग तेजी से बढ़ा है। खासकर फेसपैक के रूप में इसका इस्तेमाल ग्लो बढ़ाने, डेड स्किन हटाने और त्वचा को टाइट करने के लिए किया जाता है। सोशल मीडिया पर कॉफी फेसपैक को लेकर ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि ये हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है। लेकिन क्या सच में हर कोई कॉफी से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकता है क्या यह सभी स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है, या कुछ लोगों को इससे दूर रहना चाहिए दरअसल, कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, लेकिन हर स्किन की ज़रूरत और संवेदनशीलता अलग होती है। इसलिए समझना जरूरी है कि यह फेसपैक किन लोगों के लिए फायदेमंद है और किन्हें इससे एलर्जी या इरिटेशन हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:30 IST
Coffee Face Pack: कॉफी का फेस पैक किसके लिए फायदेमंद और किसके लिए नुकसानदायक #BeautyTips #National #CoffeeFacePack #SubahSamachar
